इस फाइल के बारे में
सं.ईसीआई/प्रेनो/15/2019 दिनांक: 04 फरवरी, 2019
प्रेस नोट
विषय:- आयोग की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक।
आज, निर्वाचन सदन में कुछ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों का प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिला।
आयोग ने वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल मशीन (वीवीपीएटी) पर्चियों की गणना के सम्बन्ध में प्रतिनिधियों के सरोकारों संबंधी मांगों के बारे में सुना।
आयोग ने राजनैतिक दलों को आश्वास्त किया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाएगा और उनकी जांच की जाएगी । राजनैतिक दलों द्वारा किए गए प्रकथनों पर विचार करते हुए, आयोग विभिन्न माननीय न्यायालयों द्वारा दिए गए निर्णयों को ध्यान में रखेगा तथा साथ ही इस विषय पर भारतीय सांख्यिकीय संस्थान की रिपोर्ट शीघ्र अपेक्षित होने के अतिरिक्त, किसी प्रतिक्रिया को अंतिम रुप देने से पहले जमीनी स्तर पर समग्र प्रशासनिक और प्रचालानात्मक व्यवहार्यता को भी ध्यान में रखेगा।
What's New in Version Friday 26 April 2019 11:22
Released
Hindi Version included