इस फाइल के बारे में
रिटर्निंग आफिसरों के लिए इस हैंडबुक को एक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में सर्वोत्कृष्ट कार्य-संचालन हेतु आवश्यक सूचना एवं मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। तथापि, इसे सभी दृष्टिकोण से एक व्यापक सार-संगह के रूप में या निर्वाचनों के संचालन के लिए निर्वाचन विधि के विभिन्न उपबंधों के वैकल्पिक संदर्भ के रूप में नहीं माना जा सकता है। इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर को, जहां कहीं आवश्यक हो, निर्वाचन विधि निर्देशिका के उस नवीनतम अंक में अंतर्विष्ट उन विधिक उपबंधों को देखना चाहिए, जिसमें अन्य के साथ-साथ, (1) भारत का संविधान (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950, (3) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951, (4) निर्वाचन संचालन नियम, 1961 के वे सुसंगत उद्धरण तथा सुसंगत अधिनियम अंतर्विष्ट हैं, जिनसे रिटर्निंग आफिसर का मुख्य रूप से सरोकार होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, रिटर्निंग आफिसर के पास भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अनुदेशों के सार-संग्रह, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण से संबंधित अनुदेशों के संग्रह तथा पीठासीन अधिकारी के हैंडबुक, निर्वाचन प्रतीक आदेश, तथा राजनैतिक दलों एवं निर्वाचन प्रतीकों की नवीनतम सूची होनी चाहिए और आवश्यकता अनुसार उनका अवलोकन करना चाहिए।