इस फाइल के बारे में
सं.ईसीआई/प्रेस नोट/40/2019 दिनांक : 26 मार्च, 2019
प्रेस नोट
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, नागालैंड तथा तेलंगाना राज्यों के लिए विशेष व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति।
भारत निर्वाचन आयोग ने दो प्रतिष्ठित पूर्व सिविल सेवकों श्री गोपाल मुखर्जी एवं श्री डी.डी. गोयल को आगामी लोक सभा निर्वाचन के लिए विशेष व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। श्री गोपाल मुखर्जी पूर्व-आईआरएस (1980), सीबीडीटी के पूर्व सदस्य को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में और श्री डी.डी. गोयल पूर्व-आईआरएस (1982), पूर्व महानिदेशक आयकर (अन्वे.) को अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में तैनात किया गया है। इन दोनों अधिकारियों को आयकर विभाग द्वारा संचालित तलाशी और जब्ती कार्यों का व्यापक ज्ञान है।
विशेष प्रेक्षक, निर्वाचन तंत्र द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण और अनुवीक्षण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान प्रक्रिया को दूषित करने के लिए नकदी, मदिरा और मुफ्त उपहारों आदि के वितरण द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित करने की कोशिश करने वाले/वाली सभी व्यक्तियों/इकाईयों के विरूद्ध खुफिया इनपुट्स और सी-विजिल एवं वोटर हेल्पलाइन 1950 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर सख्त और प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।
इसके अतिरिक्त, आयोग ने गुजरात और कर्नाटक का अतिरिक्त प्रभार क्रमशः श्री शैलेंद्र हांडा और सुश्री मधु महाजन को देने का फैसला किया है। यह स्मरण कराया जाता है कि आयोग ने इन अधिकारियों को दिनांक 19 मार्च 2019 को विशेष व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया था। इस प्रकार, श्री हांडा महाराष्ट्र और गुजरात के लिए विशेष व्यय प्रेक्षक होंगे जबकि सुश्री महाजन को तमिलनाडु और कर्नाटक में तैनात किया जाएगा।
What's New in Version Friday 26 April 2019 11:05
Released
Hindi version added