इस फाइल के बारे में
सं.437/6/अनुदेश/भा.नि.आ./प्रकार्या./आ आ सं./2019 दिनांक : 26 मई, 2019
-
मंत्रिमंडल सचिव, *
भारत सरकार,
राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली
-
सभी राज्यों/संघ राज्य
क्षेत्रों के मुख्य सचिव
-
सभी राज्यों/संघ राज्य
क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी
विषय: लोक सभा के साधारण निर्वाचन, 2019 और आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों की विधान सभाओं के साधारण निर्वाचन तथा कतिपय उप-निर्वाचन – आदर्श आचार संहिता हटाने के संबंध में।
महोदय/महोदया,
मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि आदर्श आचार संहिता के उपबंध निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन अनुसूची की घोषणा की तारीख से लागू होते हैं और ये निर्वाचन प्रक्रिया संपूर्ण होने तक प्रचालन में रहते हैं।
अब, लोकसभा 2019 के साधारण निर्वाचनों और आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम राज्यों की विधान सभाओं के साधारण निर्वाचनों तथा कतिपय उप-निर्वाचनों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, इसलिए आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है।
कृपया इसे सभी संबंधितों की जानकारी में लाया जाए।