इस फाइल के बारे में
फा.सं. 590/आईआईआईडीईएम/म्यांमार(जून)/2019/प्रशि.1 दिनांक : 31 मई, 2019
होटल आवास हेतु कुटेशन आमंत्रण निविदा
भारत निर्वाचन आयोग का प्रशिक्षण संस्थान, भारत अन्तर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान नीचे उल्लिखित अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संबंध में विभिन्न आवश्यकताओं हेतु इच्छुक होटलों को अपनी कुटेशन प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करता है:
क्रम सं. |
कार्यक्रम का नाम |
तिथियां अनुमानित |
कमरों की संख्या |
1. |
यूईसीएम के लिए निर्वाचन प्रौद्योगिकी पर क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण |
16 से 22 जून, 2019 |
᷈25 |
इच्छुक होटल अपनी मुहरबंद निविदाएं अधोहस्ताक्षरी को जमा कर सकते हैं जो 7 जून, 2019 को प्रात: 11:00 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के पास पहुंच जानी चाहिए। निविदा 7 जून, 2019 को प्रात: 11.30 बजे खोली जाएंगी। तकनीकी बोली और वित्तीय बोली दोनों अलग-अलग लिफाफों में भेजी जानी चाहिए। निविदाओं वाले मुहरबंद लिफाफे पर ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के प्रतिभागियों के लिए आवास हेतु निविदा (जून, 2019)’’ लिखा होना चाहिए। निविदाओं को निर्धारित तारीख और समय पर डाक द्वारा या प्राप्ति एवं प्रेषण अनुभाग (भूतल), निर्वाचन सदन में जमा किया जा सकता है। निविदा निम्नलिखित को संबोधित की जानी चाहिए: