Deputy Election Commissioner, ECI, Mr. Sudhir Tripathi (2nd from left) and Principal Secretary, ECI, K.F.Wilfred (1st from left) interacting with diplomats from various countries under the topic ‘Vibrancy of India’s Democracy’ on 16th April, 2015 at ECI building
भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संवैधानिक प्राधिकरण है जो भारत में निर्वाचन प्रक्रियाओं के संचालन के लिए उत्तरदायी है। यह निकाय भारत में लोक सभा, राज्य सभा, राज्य विधान सभाओं और देश में राष्ट्रपति एवं उप-राष्ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है। निर्वाचन आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 और बाद में अधिनियमित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राधिकार के तहत कार्य करता है।
हमारा नया मोबाइल ऐप ‘मतदाता हेल्पलाइन’ प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। ‘मतदाता हेल्पलाइन’ एन्ड्रॉड ऐप आपको निर्वाचक नामावली में अपना नाम खोजने, ऑनलाइन प्ररूप भरने, निर्वाचनों के बारे में जानने, और सबसे महत्वपूर्ण शिकायत दर्ज करने की आसान सुविधा उपलब्ध कराता है। आपकी भारत निर्वाचन आयोग के बारे में हरेक बात तक पहुंच होगी। आप नवीनतम प्रेस विज्ञप्ति, वर्तमान समाचार, आयोजनों, गैलरी तथा और भी बहुत कुछ देख सकते हैं।
आप अपने आवेदन प्ररूप और अपनी शिकायत की वस्तु स्थिति के बारे में पता कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के अंदर दिए गए लिंक से अपना फीडबैक देना न भूलें।