69 downloads
सं. 24/2019-ईआरएस (खंड-II) दिनांक :30 अगस्त,2019
सेवा में,
1. संयुक्त सचिव (स्था./पीजी) एवं सीवीओ
रक्षा मंत्रालय, साउथ ब्लाक, नई दिल्ली ।
2. संयुक्त सचिव, भारत सरकार
गृह मंत्रालय, नार्थ ब्लाक, नई दिल्ली
3. संयुक्त सचिव (प्रशासन)
विदेश मंत्रालय, साउथ ब्लाक, नई दिल्ली – 110011
4. निदेशक
सीमा सड़क महानिदेशालय, सीमा सड़क भवन, रिंग रोड, दिल्ली छावनी, नई दिल्ली – 110010
5. मुख्य निर्वाचन अधिकारी
झारखंड, रांची।
विषय: - अर्हक तिथि के रूप में दिनांक 1 जनवरी 2019 के संदर्भ में सेवा मतदाताओं से संबंधित निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का दूसरा विशेष सार पुनरीक्षण-तत्संबंधी।
महोदय/महोदया,
मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि झारखंड की विधान सभा के आसन्न साधारण निर्वाचनों को ध्यान में रखते हुए और निर्वाचक नामावली के अंतिम भाग में गैर-नामांकित पात्र सेवा कार्मिकों का अधिकतम रजिस्ट्रेशन करने, जिससे वे नामांकित होने के पश्चात आसन्न साधारण निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके, के लिए आयोग ने अर्हक तिथि के रूप में 01 जनवरी, 2019 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग का दूसरा विशेष सार-पुनरीक्षण नीचे दी गई सूची के अनुसार आयोजित करवाने का निदेश दिया है:-
झारखंड राज्य में निर्वाचक नामावली, 2019 के अंतिम भाग के दूसरे विशेष सार पुनरीक्षण की अनुसूची
क्रम सं.
दूसरे विशेष सार पुनरीक्षण के चरण
दिनांक/अवधि
निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भागों का प्रारूप प्रकाशन
(मूल नामावली अर्थात् अंतिम भाग के हाल ही में समाप्त हुए विशेष सार पुनरीक्षण में अर्हक तिथि के रूप में 01.01.2019 के संदर्भ में अंतिम रूप से यथाप्रकाशित और निरन्तर अदयतन अवधि के एक अथवा दो अनुपूरक, जैसा भी मामला हो)
02.09.2019(सोमवार) को
संबंधित रिकॉर्ड अधिकारियों/कमांडिग अधिकारियों/प्राधिकारियों द्वारा फार्म प्राप्त करने की अवधि
-फार्मों का सत्यापन एवं स्कैन करना।
-एक्सएमएल फाइलों की तैयारी,
-संबंधित रिकॉर्ड अधिकारियों/कमांडिंग अधिकारियों/प्राधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित एवं सत्यापित करने के साथ-साथ एक्सएमएल फाइलों को अपलोड करना।
02.09.2019(सोमवार) से 17.09.2019 (मंगलवार) तक
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा एक्सएमएल फाइलों सहित हस्ताक्षरित एवं सत्यापित फार्मों की प्रक्रिया एवं निपटान
-संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपूर्ण फार्मों/एक्सएमएल फाइलों को लौटाना।
27.09.2019 (शुक्रवार) तक
संबंधित रिकॉर्ड अधिकारियों/कमांडिंग अधिकारियों/प्राधिकारियों द्वारा सही फार्मों/एक्सएमएल फाइलों का पुन: प्रस्तुतीकरण
-ईआरओ द्वारा अंतिम आदेश।
04.10.2019 (शुक्रवार) तक
निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भागों का अंतिम प्रकाशन
12.10.2019 (शनिवार) तक