88 downloads
सं. ईसीआई/प्रेसनोट/85/2020 दिनांकः 02 नवंबर, 2020
प्रेस नोट
विषयः महाराष्ट्र विधान परिषद के 03 स्नातकों और 02 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन।
आसीन सदस्यों के सेवा-निवृत्त होने के कारण महाराष्ट्र विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के 05 सदस्यों का कार्यकाल 19 जुलाई, 2020 को समाप्त हो गया था, जिनका विवरण नीचे दिया गया हैः-
महाराष्ट्र
क्र.सं.
निर्वाचन क्षेत्र का नाम
सदस्य का नाम
सेवानिवृत्ति की तारीख
1.
ओरंगाबाद मंडल स्नातक
चवन सतीश भानुदास राव
19.07.2020
2.
पुणे मंडल स्नातक
चंद्रकांत (दादा) बच्चु पाटिल*
[*24.10.2019 (अपराह्न) को महाराष्ट्र विधान सभा में निर्वाचित]
3.
नागपुर मंडल स्नातक
अनिल मधुकर सोले
4.
अमरावती मंडल शिक्षक
श्रीकांत देशपांडे
5.
पुणे मंडल शिक्षक
दत्तात्रेय अच्युतराव सांवत
2. कोविड-19 के कारण लोक स्वास्थ्य आपातकाल की अप्रत्याशित स्थिति और सक्षम प्राधिकारी द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत पारित दिशा-निर्देशों और आदेशों पर विचार करते हुए निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 16 के साथ पठित भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 के अधीन 16.07.2020 को एक आदेश पारित किया और निदेश दिया कि मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के पश्चात उपर्युक्त उल्लिखित सीटों की निर्वाचन प्रक्रिया बाद की किसी तारीख को प्रारंभ की जाए।
3. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, महाराष्ट्र से प्राप्त इनपुट पर विचार करने के बाद अब आयोग ने निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार महाराष्ट्र राज्य विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन-क्षेत्रों के उपर्युक्त उल्लिखित द्विवार्षिक निर्वाचन आयोजित कराने का निर्णय लिया हैः-
1.
अधिसूचना जारी करने की तारीख
5 नवंबर, 2020 (बृहस्पतिवार)
2.
नाम-निर्देशन करने की अंतिम तारीख
12 नवंबर, 2020 (बृहस्पतिवार)
3.
नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
13 नवंबर, 2020 (शुक्रवार)
4.
अभ्यर्थिता वापिस लेने की तारीख
17 नवंबर, 2020 (मंगलवार)
5.
मतदान की तारीख
01 दिसंबर, 2020 (मंगलवार)
6.
मतदान का समय
प्रातः 8.00 बजे से अपराह्न 5.00 बजे तक
7.
मतगणना
03 दिसंबर, 2020 (बृहस्पतिवार)
8.
तारीख, जिससे पहले निर्वाचन संपन्न करवा लिया जाएगा
07 दिसंबर, 2020 (सोमवार)
4. संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में इन निर्वाचनों के लिए आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी। कृपया आयोग की वेबसाइट के लिंकः https://eci.gov.in/files/file/4070-biennial-bye-elections-to-the-legislative-councils-from-council-constituencies-by-graduates%E2%80%99-and-teachers%E2%80%99-and-local-authorities%E2%80%99-constituencies-%E2%80%93-mcc-instructions-%E2%80%93-regarding/ पर विवरण देखें:-
5. संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी व्यक्तियों द्वारा पालन किए जाने वाले विस्तृत दिशा-निर्देशः-
I. निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक कार्य के दौरान प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहनेगा।
II. निर्वाचन प्रयोजन हेतु प्रयुक्त हॉल/कमरा/परिसरों के प्रवेश द्वार परः
(क) सभी व्यक्तियों की थर्मल स्कैंनिंग की जाएगी;
(ख) सभी स्थानों पर सैनिटाइजर प्रदान किए जाएंगे।
III. राज्य सरकार और गृह मंत्रालय के मौजूदा कोविड-19 दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी रखी जाएगी।
IV. जहां तक व्यावहारिक हो, सामाजिक दूरी के मानदंड सुनिश्चित करने के लिए बड़े-बड़े हॉल का पता लगाकर उनका प्रयोग करना चाहिए।
V. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए मतदान कार्मिकों, सुरक्षा कार्मिकों के आवागमन हेतु वाहनों की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी।
6. कोविड-19 के दौरान निर्वाचनों के संचालन में अनुपालित किए जाने वाले विस्तृत दिशा-निर्देशों के लिए, कृपया आयोग की वेबसाइट पर लिंकः- https://eci.gov.in/files/file/12167-broad-guidelines-for-conduct-of-general-electionbye-election-during-covid.-19/. पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का अवलोकन करें।