60 downloads
सं. ईसीआई/पीएन/90/2021
दिनांकः 31 अक्तूबर, 2021
प्रेस नोट
विषय: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषद के लिए विधान सभा के सदस्यों द्वारा द्विवार्षिक निर्वाचन-तत्संबंधी
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषद के संबंधित विधान सभा के सदस्यों द्वारा निर्वाचित निम्नलिखित आसीन सदस्यों का कार्यकाल क्रमशः 31.05.2021 और 03.06.2021 को समाप्त हो चुका था। विवरण निम्नानुसार हैं:-
क्र. सं.
सदस्य का नाम
सेवानिवृत्ति की तारीख
आंध्र प्रदेश
1.
चिन्ना गोविंदा रेड्डी देवासनी
31.05.2021
2.
मोहम्मद अहमद शरीफ
3.
सोमु वीरराजु
तेलंगाना
1.
अकुल ललिता
03.06.2021
2.
मोहम्मद फरीदूद्दीन
3.
गुथा सुकंद्र रेड्डी
4.
विद्यासागर नेथी
5.
वेंकटेश्वरलु बोडाकुंती
6.
श्रीहरि कडियम
2. आयोग ने प्रेस नोट सं. ईसीआई/पी एन/65/2021, दिनांक 13.05.2021 के द्वारा निर्णय लिया था कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रकोप के कारण, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन तब तक कराना उचित नहीं होगा, जब तक कि महामारी की स्थिति में काफी सुधार नहीं हो जाता और उपर्युक्त द्विवार्षिक निर्वाचन कराने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो जातीं।
3. आयोग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में स्थिति का पुनःआकलन करके और सभी प्रासंगिक तथ्यों को ध्यान में रखने के बाद, अब आंध्र प्रदेश और तेलंगाना विधान परिषदों के संबंधित विधान सभा सदस्यों द्वारा उपर्युक्त द्विवार्षिक निर्वाचनों को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने का निर्णय लिया है:-
क्र.सं.
कार्यक्रम
दिनांक
1.
अधिसूचना जारी करना
09 नवम्बर, 2021 (मंगलवार)
2.
नाम-निर्देशन करने की अंतिम तिथि
16 नवम्बर, 2021 (मंगलवार)
3.
नाम-निर्देशनों की संवीक्षा
17 नवम्बर, 2021 (बुधवार)
4.
अभ्यर्थिताएं वापिस लेने की अंतिम तारीख
22 नवम्बर, 2021 (सोमवार)
5.
मतदान की तिथि
29 नवम्बर, 2021 (सोमवार)
6.
मतदान का समय
पूर्वाह्न 9.00 बजे से अपराह्न 4.00 बजे तक
7.
मतगणना
29 नवम्बर, 2021 (सोमवार) सायं 5.00 बजे
8.
वह तारीख, जिससे पहले निर्वाचन पूरा हो जाएगा
01 दिसम्बर, 2021 (बुधवार)
4. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) द्वारा सभी व्यक्तियों के लिए पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पहले ही जारी किए गए कोविड-19 के व्यापक दिशा-निर्देश के साथ-साथ ईसीआई द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट, दिनांक 28.09.2021 के पैरा 06 में निहित हाल ही के दिशानिर्देश, जो https://eci.gov.in/candidate-political-parties/instructions-on-covid-19 लिंक पर उपलब्ध है, जहां कहीं भी लागू हो, का अनुपालन किया जाए।
5. संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्वाचन के संचालन की व्यवस्था करते समय कोविड-19 की रोकथाम के उपायों के संबंध में मौजूदा निदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु राज्य से एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त करने के लिए निर्देश दिया जा रहा है।